Last Updated:
Shriya Pilgaonkar Chhal Kapat Series: श्रिया पिलगांवकर की वेब सीरीज ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने यूपी की महिला पुलिस अफसरों से मुलाकात थी, जिससे उन्हे…और पढ़ें
जी5 पर रिलीज हुई श्रिया पिलगांवकर की ‘छल कपट’ सीरीज.
हाइलाइट्स
- श्रिया पिलगांवकर ने यूपी की महिला पुलिस अफसरों से मुलाकात की.
- श्रिया की वेब सीरीज ‘छल कपट’ जी5 पर रिलीज हुई.
- श्रिया ने किरदार की तैयारी के लिए लखनऊ में समय बिताया.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर इन दिनों वेब सीरीज ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में वह पुलिस अफसर देविका राठौड़ के रोल में हैं. अपने किरदार को प्रभावशाली बनाने के लिए श्रिया ने उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस अफसरों से मुलाकात की. इस कड़ी में उन्होंने एडीजी पद्मजा चौहान से भी बातचीत की.
महिला पुलिस अधिकारियों से की बात
उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत के बारे में कहा, ‘जो बात मेरे दिल को सबसे ज्यादा छू गई. वह इन बहादुर महिला अफसरों से मिलना और 1090 हेल्पलाइन के बारे में जानना था. यह सिर्फ एक कॉल सेंटर नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक जीवन रेखा है. मैं इस बात से काफी प्रभावित हुई कि यह सिस्टम कितने बड़े पैमाने पर काम करता है और कैसे ये महिला अधिकारी कई मुश्किल हालात में फंसी महिलाओं की कॉल्स को बहुत संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से संभालती हैं.’