सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाए ताकि समाधान की पुष्टि हो सके। उन्होंने पूर्व भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहजन के वृक्ष लगाने की प्रगति पूछी। जिला कार्यक्रम अधिकारी से सहजन पौध की तैयारी अवधि संबंधी जानकारी न मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो खंड शिक्षा अधिकारी बभनी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा।
पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत लघु सीमांत कृषकों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की प्रगति की समीक्षा में सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र गरीबों को लाभ से वंचित न करने और यदि किसी अधिकारी द्वारा धन की मांग की जाए तो दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
जिला अस्पताल में नि:शुल्क दवा वितरण की स्थिति पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि डॉक्टर बाहर की दवा न लिखें, और मुख्य चिकित्साधिकारी इस पर निगरानी रखें।
कन्या सुमंगला योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सीएचसी/पीएचसी और विद्यालयों में वॉल राइटिंग के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र परिवार सही जानकारी प्राप्त कर सकें।

जीएसटी विभाग को वाहनों की सामग्री जांच कर संबंधित जिले व राज्य की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन क्षेत्रों में जल संकट है, वहां टैंकर से समयबद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, निःशुल्क गाय वितरण, और सड़क पर विचरण करते गोवंश को अभियान चलाकर आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग की शिकायतों के समाधान हेतु शिविर आयोजित करने तथा वृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।