मीरजापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नोडल अधिकारी एवं आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आज पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत सोन नदी पर बने इंटेक वेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से इंटेक वेल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में की जा रही जल आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने स्वयं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि 27 गांवों में योजना के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है और शेष ग्राम सभाओं में अगले दो से तीन माह में आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत 55 टंकियों का निर्माण प्रस्तावित था, जिनमें से 54 टंकियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने पटवध ग्राम में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुबह दो घंटे और शाम दो घंटे जल आपूर्ति मिल रही है।

मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को जल्द और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाए तथा जल आपूर्ति की समय-सारिणी ग्राम पंचायत भवन पर वॉल राइटिंग के माध्यम से अंकित कराई जाए।

निरीक्षण के पश्चात मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डायट परिसर) का भी निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त, 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।