बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की बात हो तो वो हैं जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख. दोनों ही प्यारा सा कपल हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल में ही वट सावित्री का मौका था, जहां घर पर ही पूरे विधि-विधान के साथ एक्ट्रेस ने पति के लिए व्रत व पूजा की. खुद रितेश देशमुख ने इसका वीडियो शेयर किया. जिसे देख फैंस भर-भरकर कपल की तारीफ कर रहा है. कुछ तो कह रहे हैं कि बीवी हो तो ऐसी.