Triggered Insaan wedding : फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार निश्चय मल्हान, जिन्हें ‘ट्रिगर इंसान’ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ 9 जून को शादी रचा ली. ये शादी हिमाचल प्रदेश के एक आलीशान ITC होटल में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. जैसे ही शादी की फोटोज सामने आईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.
कब और कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
निश्चय और रुचिका की पहली मुलाकात साल 2018 में दिल्ली के एक कॉलेज में हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और रिश्ता समय के साथ और गहरा होता गया. रुचिका न केवल निश्चय और अभिषेक की करीबी रही हैं, बल्कि उन्होंने डिंपल मल्हान (मां) के यूट्यूब चैनल को भी हैंडल किया है. दोनों ने 2024 में सगाई कर अपने रिश्ते को एक नई पहचान दी थी.
निश्चय मल्हान के यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वो बिना किसी विवाद या कंट्रोवर्सी के दिलों पर राज करते हैं. वहीं रुचिका की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं. इस डिजिटल पावर कपल की जोड़ी अब सोशल मीडिया की नई सेंसेशन बन चुकी है.
क्यों खास है ये शादी?
कॉलेज लव स्टोरी जो बनी लाइफटाइम कमिटमेंट.
दोनों की इंडिपेंडेंट डिजिटल पहचान.
फैन्स के लिए परफेक्ट इंटरनेट-लव मैरिज का उदाहरण.
छोटा भाई फुकरा इंसान और अब बड़ी खुशी
जहां एक ओर अभिषेक मल्हान अपने गेम और शो जीतने को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं उनके परिवार में ये शादी एक और बड़ी खुशी लेकर आई है. सोशल मीडिया पर भाई के लिए उनका प्यार और इमोशनल पोस्ट्स भी वायरल हो रहे हैं.