नई दिल्ली. आमिर खान की इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनकी ऑन-स्क्रीन मां उन्हें प्यार से ‘टिंगू’ कहती दिख रही हैं. इसी पर आमिर से एक इंटरव्यू सवाल पूछा किया गया कि क्या अब वो खुद पर हंसी उड़ाने में ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं, उन्होंने इस पर एक दिलचस्प बात का भी खुलासा किया.
हर रोल से जीत लेते हैं दिल
जमकर कर रहे फिल्म का प्रमोशन
बॉलीवुड के जाने माने स्टार आमिर खान की पिछली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. ऐसे में उनके लिए इस फिल्म का हिट होना काफी जरूरी है. अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को प्रमोट करने में भी वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में आमिर की ऑन-स्क्रीन मां उन्हें उनकी छोटी हाइट के लिए ‘टिंगू’ कहती नजर आ रही हैं. जस्ट टू फिल्मी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में वह अपनी हाइट को लेकर डरे हुए थे.
जावेद साहब का किस्सा किया याद
अपनी हाइट को लेकर वह काफी घबराए हुए थे. करियर की शुरुआत में अपनी हाइट को लेकर नर्वस रहने का किस्सा शेयर करते हुए आमिर, बोले- वह खुद पर मजाक करने में ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं, खासकर अब जब वह लोगों को फिल्म में उन्हें ‘टिंगू’ कहने की परमिशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘दरअसल, जावेद साहब ने एक बार ह्यूमर को लेकर कुछ कहा था कि ह्यूमर की अच्छी समझ सिर्फ मौज-मस्ती और खेल के लिए नहीं होती, बल्कि यह वास्तव में तब काम आती है. मुझे लगता है कि मैं हमेशा इन सब चीजों से ऊपर रहा हूं.
हाइट को लेकर रहते थे नर्वस
बता दें कि सितारे जमीन में आमिर एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आने वाले हैं. जिन्हें सजा के तौर पर एक टूर्नामेंट के लिए न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देने के लिए मजबूर किया जाता है. फिल्म में उनके अलावा अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.