लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश में जून 2025 के पहले 10 दिनों में व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 19550 बिना टिकट/अनियमित यात्री पकड़े गए और उनसे कुल ₹1,92,95,000 (एक करोड़ बानवे लाख पंचानवे हजार) का जुर्माना वसूला गया।
आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री रिकिता के नेतृत्व में बादशाहनगर एवं मोहिबुल्लापुर स्टेशनों पर विशेष ‘बस रेड जांच अभियान’ चलाया गया, जिसमें ट्रेनों संख्या 55086, 15033, 20103, 15083, 15053, 15009 एवं 55087 में 47 बिना टिकट यात्रियों से ₹15,585 का जुर्माना वसूला गया। 8 यात्रियों को जुर्माना न देने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते कुछ पुलिसकर्मी और दैनिक यात्री स्लीपर व थ्री एसी कोच में पकड़े गए।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री एस.पी. सिंह, सीटीआई रेड टीम, आरपीएफ/जीआरपी बल, और रेल कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।