जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियाँ, योग सप्ताह की शुरुआत 15 जून से
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्यारहवें “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” (21 जून 2025) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई है, जिसे 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस के शुभारंभ के लिए 15 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, योग प्रशिक्षकों और आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। योग सप्ताह के अंतिम दिन 21 जून को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रातः 5 बजे से प्रतिभागियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
योग सप्ताह के दौरान अमृत सरोवरों, पार्कों, और ग्राम पंचायत स्तर तक सामूहिक योगाभ्यास के आयोजन होंगे। भारत सरकार के MyGov पोर्टल पर कोई भी नागरिक प्रतिदिन अपने व्यक्तिगत या सामूहिक योगाभ्यास की फोटो अपलोड कर सकता है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रतिभागियों के बैठने के लिए सेक्टरवार व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, और मेडिकल कैंप की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे बिना किसी खर्च के नागरिक स्वस्थ रह सकते हैं और “करो योग, रहो निरोग” के मंत्र को आत्मसात कर बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।