Last Updated:
तेलुगु फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर वाटर टैंक फटने से हादसा हुआ, जिसमें एसिस्टेंट कैमरामैन समेत कई क्रू मेंबर घायल हो गए. फिल्म के निर्माता राम चरण और मुख्य अभिनेता निखिल सिद्धार्थ हैं.
इस हादसे पर राम चरण की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
हाइलाइट्स
- ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर वाटर टैंक फटने से हादसा.
- एसिस्टेंट कैमरामैन समेत कई क्रू मेंबर घायल.
- राम चरण और निखिल सिद्धार्थ की फिल्म है ‘द इंडिया हाउस’.
नई दिल्ली. तेलुगु सिनेमा की बड़ी फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक भयानक हादसा हो गया, जहां शूटिंग के दौरान वाटर टैंक फट गया, जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात हो गई. सेट पर सबकुछ तहस-नहस हो गया. बचाया जा रहा है कि इस घटना में एसिस्टेंट कैमरामैन समेत कई क्रू मेंबर घायल हो गए. फिल्म के निर्माता राम चरण और मुख्य अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की यह प्रोजेक्ट है, जिससे इस हादसे ने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है.
हादसे में कई घायल
इंडिया टुडे की क रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में एसिस्टेंट कैमरामैन को गंभीर चोटें आई हैं. वही, कुछ अन्य टीम मेंबर भी हल्के-फुल्के घायल हुए हैं. घायल क्रू मेंबर्स को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया वहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, शमशाबाद पुलिस को इस मामले की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि निखिल सिद्धार्थ हादसे के वक्त सेट पर मौजूद थे या नहीं.
क्या है ‘द इंडिया हाउस’?
सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए चिंतित
सोशल मीडिया पर फैंस ने हादसे पर चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा-‘घायलों जल्द ठीक होजाए. सेफ्टी को लेकर और सतर्कता बरतनी चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा- ‘राम चरण की पहली प्रोडक्शन है, उम्मीद है कि यह हादसा फिल्म पर ज्यादा असर नहीं डालेगा.’ एक अन्य ने लिखा- ‘सेट पर ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन स्टार्स को सेफ्टी प्रोटोकॉल सख्त करना चाहिए.’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें