Last Updated:
Indira Krishnan Painful Story: 54 साल की एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. उन्हें ‘तेरे नाम’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हाल ही में वह कास्टिंग काउच पर बात करते हुए भावुक हो गईं.
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की समस्या बहुत बड़ी है. इस पर आए दिन बहस होती रहती है. वहीं, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन ने अब कास्टिंग काउच पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

इंदिरा ने बताया कि वह एक बार नहीं, बल्कि कई बार कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले को एक ही शब्द में चुप करा दिया था. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं इंदिरा कृष्णन ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया. (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बार नहीं, बल्कि कई बार ऐसा महसूस किया है. खासकर साउथ इंडस्ट्री में, ऐसी चीजें ज्यादा होती हैं. एक बार एक बड़े निर्माता ने मुझे एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था. लेकिन आखिरी समय में, एक छोटी सी बात पर मुझे निकाल दिया गया. एक लाइन, एक बयान और सब कुछ खत्म.’ (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

इंदिरा ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि अब यह प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गया है. मैं घर पहुंची और उस व्यक्ति को मैसेज किया, क्योंकि जिस तरह से वह मुझसे बात कर रहा था, उसकी बॉडी लैंग्वेज, उसकी उम्मीदें बहुत ज़्यादा थीं. साथ ही, उसका दबाव भी बढ़ता जा रहा था. मुझे लगा कि मैं इस स्थिति को संभाल नहीं पाऊंगी.’ (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

अपनी बातों को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘क्या होगा अगर कल से शूटिंग शुरू हो जाए और यह रिश्ता बिगड़ जाए? इसलिए मैंने बहुत धैर्य से उसे मैसेज किया. मैंने उसे साफ-साफ कह दिया कि मैं यहां अपना टैलेंट बेचने आई हूं, खुद को नहीं. हो सकता है ये शब्द थोड़े कठोर लगें, लेकिन मुझे लगता है कि सही समय पर साफ-साफ बोलना जरूरी है.’ (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

इतना ही नहीं, इंदिरा ने यह भी बताया कि कास्टिंग काउच की वजह उनके हाथ से कई अच्छे प्रोजेक्ट भी निकल गए और यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करने का फैसला लिया. उन्होंने ये भी कहा कि वह छोटे पर्दे पर अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से दिखा पाईं. (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

उन्होंने कहा, ‘टीवी इंडस्ट्री में मुझे सम्मान मिला. हां, टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन किसी न किसी मोड़ पर सभी को इसका सामना करना पड़ता है.’ (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)

वर्कफ्रेंट की बात करें तो इंदिरा कृष्णन जल्द ही रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में कौशल्या के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाला है और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा. (फोटो साभारः Instagram @indirakrishna101)