लखनऊ/एबीएन न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की पूर्व संध्या पर अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) द्वारा 13 जून 2025 को एक विशेष योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कार्मिक निदेशालय द्वारा विशेष रूप से आउटसोर्स एवं लेवल-वन कर्मचारियों के लिए आरडीएसओ ऑडिटोरियम में संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी श्रेणी के कर्मचारियों को इसके लाभों से परिचित कराना था।
कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ स्मृति वंदना अर्णवाल, राज्य समन्वयक, पतंजलि योग समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को योग के मूल सिद्धांतों, प्राणायाम, ध्यान, एवं सरल योगासनों का अभ्यास करवाया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली है जो मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक संतुलन प्रदान करती है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। आरडीएसओ प्रशासन द्वारा इस आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की गई और यह आश्वासन भी दिया गया कि “भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य जागरूकता एवं योग कार्यशालाएं निरंतर रूप से सभी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए आयोजित की जाएंगी।”
यह कार्यशाला न केवल योग के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक अहम कदम रही, बल्कि यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देने का सार्थक प्रयास भी साबित हुई।