Last Updated:
Rajinikanth Coolie: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. इस मूवी में आमिर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
हाइलाइट्स
- रजनीकांत की ‘कुली’ को मिला ए सर्टिफिकेट.
- परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे फिल्म.
- फिल्म 14 अगस्त को 100 देशों में रिलीज होगी.

कुली फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट.
परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे फिल्म
इस दिन रिलीज होगी रजनीकांत की ‘कुली’
100 से ज्यादा देशों में दस्तक देगी फिल्म
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वितरण क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी हमसिनी एंटरटेनमेंट फिल्म के वैश्विक वितरण का समर्थन कर रही है, उद्योग जगत के सूत्रों का दावा है कि ‘कुली’ के साथ, हमसिनी एंटरटेनमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है. इसका लक्ष्य 100 से ज्यादा देशों में पहुंचना है, जिससे यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक बन जाएगी.
आमिर खान का भी फिल्म में होगा बड़ा रोल
बताते चलें कि ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आएंगे. अनिरुद्ध ने फिल्म का संगीत तैयार किया है, जो निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी गिरीश गंगाधरन ने की है और संपादन फिलोमिन राज ने किया है.