Last Updated:
Dharmendra Top Rated Films: धर्मेंद्र ने 60 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री मारी और देखते ही देखते वह टॉप हीरो बन गए. आज हम आपको उनकी 7 धांसू फिल्मों के नाम बताते हैं, जिन्हें आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में टॉप पर साल 1969 की फिल्म है.
<strong>नई दिल्ली.</strong> धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता है. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी कुछ फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि आईएमडीबी पर भी उन्हें तगड़ी रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में 7 फिल्में हैं.

सत्यकाम: धर्मेंद्र की यह फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने सत्यप्रकाश का किरदार निभाया है, जो अपने सिद्धांतों के लिए संघर्ष करता है. फिल्म की दमदार कहानी और धर्मेंद्र की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को क्लासिक बना दिया था. धर्मेंद्र की इस फिल्म की रेटिंग 8.3 है. (फोटो साभार: IMDb)

चुपके चुपके: यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था. फिल्म की मजेदार कहानी और धर्मेंद्र की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. साल 1975 में आई इस ‘चुपके चुपके’ को 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

शोले: साल 1975 में रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट में से एक मानी जाती है. इसमें धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया है, जो जय (अमिताभ बच्चन) के साथ मिलकर डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) से बदला लेता है. ‘शोले’ की रेटिंग 8.2 है. (फोटो साभार: IMDb)

हकीकत. यह एक्शन एक्शन-ड्रामा फिल्म साल 1964 में रिलीज हुई थी. इसे चेतन आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इसमें धर्मेंद्र ने कैप्टन बहादुर सिंह का रोल निभाया था. धर्मेंद्र की इस फिल्म की रेटिंग 7.8 है. (फोटो साभार: IMDb)

मेरा गांव मेरा देश: रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसमें विलेन के रोल में विनोद खन्ना नजर आए थे. इस सुपरहिट फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

द बर्निंग ट्रेन: धर्मेंद्र की फिल्म साल 1980 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म थी जिसमें जीतेंद्र, विनोद खन्ना, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी और परवीन बाबी जैसे सितारे नजर आए थे. ‘द बर्निंग ट्रेन’ की रेटिंग 7 है. (फोटो साभार: IMDb)

सीता और गीता: यह फिल्म दो बहनों की कहानी है, जिनमें से एक सीधी-सादी और दूसरी निडर रहती है. धर्मेंद्र ने गीता के प्रेमी का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. साल 1972 में रिलीज हुई इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.9 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)