Last Updated:
Aamir Khan On His Father: आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन प्रोड्यूसर थे. हाल ही में एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने बहुत कर्ज ले लिया था, जिसकी वजह से उधार देने वाले अक्सर घर पर फोन करते थे. जब कभी आमिर खान फोन उठा…और पढ़ें
आमिर खान ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी.
हाइलाइट्स
- आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन कर्ज में डूबे थे.
- आमिर के परिवार ने 6-8 साल आर्थिक तंगी झेली.
- उधार देने वाले फोन करके आमिर पर भी चिल्लाते थे.
नई दिल्ली. आमिर खान फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके चाचा नासिर हुसैन अपने दौर के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं. आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन प्रोड्यूसर थे. लेकिन जब आमिर बड़े हो रहे थे, तब उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके पिता ने काफी कर्ज ले रखा था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे. हाल ही में आमिर ने बताया कि उस समय उनके पिता दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके थे.
पिता ने कई लोगों से लिया था उधार
आमिर ने बताया कि करीब 8 साल तक उनका परिवार आर्थिक समस्याओं की वजह से काफी कठिन दौर से गुजरा था. उन्होंने कहा, ‘जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमने लगभग 6 से 8 साल का एक बहुत मुश्किल वक्त देखा. मेरे पिता बहुत बड़ी आर्थिक मुश्किलों में थे और उन्होंने काफी उधार ले रखा था. एक्टर्स उन्हें शूटिंग के लिए डेट्स नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से वह फंस गए थे. जब तक उन्हें और पैसे नहीं मिलते, वह फिल्म पूरी नहीं कर सकते थे और जिन लोगों से उन्होंने उधार लिया था, वे अपना पैसा वापस मांग रहे थे.’
दिवालिया होने की कगार पर थे आमिर खान के पिता
फोन पर चिल्लाते थे क्रेडिटर्स
आमिर खान ने कहा, ‘तब हम छोटे थे और अगर कभी हम फोन उठा लेते और उधर से कोई उधार देने वाला होता, तो हम पर वो चिल्लाते थे. वो कहते थे कि अपने पिता से कहो कि उन्होंने अभी तक हमारे पैसे नहीं दिए. हमने ये सब बातें बचपन में सुनी हैं. वो बहुत कठिन समय था, क्योंकि उसका असर पूरे परिवार पर पड़ा था.’ आमिर ने यह भी कहा कि लोगों को यह लगता था कि उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा होने के कारण बहुत अमीर होगा, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग थी.