Last Updated:
Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा ने पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. साल 2020 में उन्होंने कला फिल्म में कैमियो किया था, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो देखकर फैंस ने कहा कि वह फिर से…और पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से बनाई दूरी.
हाइलाइट्स
- अनुष्का शर्मा के फैंस ने कमबैक की मांग की.
- अनुष्का शर्मा का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल.
- आखिरी बार ‘जीरो’ में दिखी थीं अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से अनुष्का शर्मा जल्दी ही फैंस की पसंद बन गईं. उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘सुल्तान’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में अपने हुनर का जलवा बिखेरा है.
वैसे अनुष्का शर्मा का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्होंने साल 2018 के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब एक बार फिर बॉलीवुड के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं, क्योंकि 2020 की फिल्म ‘कला’ में उनके कैमियो का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.