नई दिल्ली. कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. अब नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे, जिसका ऐलान कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने किया है. हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई दिए. वैसे उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस नहीं किया है, बल्कि उनकी भी एक्ट्रेस के बगल में कुर्सी लगेगी.
1 एपिसोड से कितना कमाती हैं अर्चना पूरन सिंह?
Siasat की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी शो के हर एपिसोड से लगभग 10 से 12 लाख तक कमा रही हैं. हालांकि, इस आंकड़े की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह जरूर दिखाता है कि कपिल शर्मा के शो में उनकी मौजूदगी कितनी अहम है.
3 गुना ज्यादा है नवजोत सिंह सिद्धू फीस
फिल्मीबीट के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू प्रति एपिसोड लगभग 30 से 40 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं, जो कि अर्चना पूरन सिंह की अनुमानित कमाई से लगभग तीन गुना ज्यादा है. नवजोत सिंह सिद्धू साल 2019 में पुलवामा हमले पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद शो से बाहर हो गए थे. लेकिन हाल ही में वह अपनी पत्नी, हरभजन सिंह और गीता बसरा के साथ गेस्ट के रूप में शो में नजर आए थे.
शो में वापसी पर नवजोत सिंह ने कही थी ये बात
इस दिन से शुरू होगा तीसरा सीजन
बताते चलें कि कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, जिसके पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर सलमान खान नजर आएंगे. कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर भी इस कॉमेडी शो का हिस्सा हैं.