ट्रकों के अवैध पार्किंग से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, प्रशासन मौन
अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शक्तिनगर से डिबुलगंज तक के फोरलेन हाइवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों के कारण सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे किनारे स्थायी पार्किंग जैसे हालात बन चुके हैं, जहां बड़े बड़े ट्रेलर और ट्रक पूरी पटरी घेर कर खड़े रहते हैं, जिससे चौड़ा फोरलेन हाइवे अब टू लेन में तब्दील हो गया है।
इसी कड़ी में रविवार दोपहर करीब 12 बजे, काशी मोड़ के पास तापीय परियोजना गेट नंबर दो के सामने ब्रेकडाउन ट्रक से एक बाइक सवार रमेश वर्मा (पुत्र बंशी वर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी कसर गेट, गोरबी, सिंगरौली) भिड़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रमेश वर्मा अपनी पत्नी और बेटे को लेकर ससुराल बेलवादह कुलडोमरी जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने पत्नी और बेटे को काशी मोड़ पर उतारकर कुछ खरीदारी के लिए आगे बढ़े, तभी हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में उनकी बाइक जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि रमेश का सर फट गया और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें औड़ी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, सर पर गहरी चोट लगी है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अवैध ट्रक पार्किंग आम बात हो गई है। कई बार प्रशासन और पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।