Last Updated:
Delhi Latest News: रवि गुप्ता का लाइव कॉमेडी शो 22 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शाम 7 बजे होगा. शो में देसी स्टाइल की कॉमेडी और रोज़मर्रा की परेशानियों पर हास्य प्रस्तुत किया जाएगा.
कॉमेडियन रवि गुप्ता
हाइलाइट्स
- रवि गुप्ता का कॉमेडी शो 22 जून को दिल्ली में होगा.
- शो तालकटोरा स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा.
- टिकटें BookMyShow और Paytm पर उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 जून, रविवार को देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता का लाइव कॉमेडी शो आयोजित किया जाएगा. यह शो शाम 7 बजे शुरू होगा और दर्शकों को जमकर हंसाने का वादा कर रहा है.
कितने समय का होगा शो
यह शो लगभग डेढ़ घंटे का होगा, जिसमें रवि गुप्ता पूरी तरह से लाइव परफॉर्म करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर काफी उत्साह जताया है और कहा है कि दिल्ली वालों को इस बार हंसी की भरपूर डोज मिलेगी.
यह कॉमेडी शो रविवार, 22 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा. संडे का दिन होने की वजह से यह वीकेंड एंटरटेनमेंट का शानदार मौका होगा. परिवार या दोस्तों के साथ इस शो में शामिल होकर लोग अपनी तनावभरी ज़िंदगी से कुछ हल्के और मुस्कुराहट भरे पल चुरा सकते हैं.
टिकट बुकिंग प्रोसेस
इस शो की टिकटें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे BookMyShow और Paytm पर अवेलेबल हैं. अगर आप इस शो में शामिल होने का मन बना रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि टिकट पहले से ही बुक कर लें, ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो.
कैसे पहुंचें स्टेडियम
शो का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है. यहां आने के लिए आप दिल्ली मेट्रो का सहारा ले सकते हैं. इस स्थान के नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं आर.के. आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम और राजीव चौक. मेट्रो से उतरने के बाद ऑटो या कैब के जरिए आसानी से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकता है.