05:31 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 92/2
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक दो विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी को ब्रायडन कार्स ने केएल को आउट कर तोड़ा। राहुल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे। सुदर्शन ने इस मैच से डेब्यू किया है, लेकिन पहली पारी में वह असफल रहे और खाता खोले बिना आउट हुए। भारत ने लंच ब्रेक तक दो विकेट पर 92 रन बनाए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 74 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक कार्स और स्टोक्स ने एक-एक सफलता हासिल की है।
05:29 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: सुदर्शन खाता खोले बिना आउट
अच्छी शुरुआत के बाद भारत को एक रन के अंतराल पर दूसरा झटका लग गया है। पहले केएल राहुल पवेलियन लौटे और अब डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हुए। बेन स्टोक्स की गेंद पर सुदर्शन विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
05:24 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: केएल राहुल पवेलियन लौटे
भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है। यशस्वी और राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़ लिए थे, लेकिन ब्रायन कार्स ने केएल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। राहुल अर्धशतक लगाने के करीब थी, लेकिन 78 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर साई सुदर्शन उतरे हैं जिन्होंने इस मैच से टेस्ट डेब्यू किया है।
05:03 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: भारत का स्कोर 65 के पार
भारतीय टीम का स्कोर 65 रन के पार पहुंच गया है। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी और राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाए हैं।
04:38 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: भारत के 50 रन पूरे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं।
04:13 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: भारत का स्कोर 25 के पार
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है और टीम का स्कोर 25 रन के पार पहुंच गया है। राहुल और यशस्वी क्रीज पर टिक हुए हैं जिसकी मदद से भारत ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं।
03:52 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: भारत की सधी शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने सधी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने पांच ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।
03:32 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे हैं।
03:28 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि देने के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई है। मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने से पूर्व इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण रखा।
03:15 PM, 20-Jun-2025
Ind vs Eng Test Live: करुण ने भारत के लिए 62 की औसत से रन बनाए
करुण की वापसी क्रिकेट में सबसे जबरदस्त वापसी में से एक है। भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे। इसमें एक तिहरा शतक शामिल है। इस दौरान सात पारियों में उनका स्कोर- 4, 13, 303*, 26, 0, 23 और 5 रन का रहा है। तिहरे शतक के बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया था। वह 2018 इंग्लैंड दौरे की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस सीरीज में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। वह पिछली बार फरवरी 2017 में भारत के लिए खेले थे। भारत का तब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से धर्मशाला में सामना हुआ था। यानी करुण आठ साल बाद भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं।