Last Updated:
Maalik Song Dil Thaam Ke Thaam Ke: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ जुलाई में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच मेकर्स ने नया गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज कर दिया है, जिसमें हुमा कुरैशी डांस करती नजर आ रही…और पढ़ें
राजकुमार राव की मालिक फिल्म जुलाई में होगी रिलीज.
हाइलाइट्स
- ‘मालिक’ का ‘दिल थाम के’ गाना हुआ रिलीज.
- हुमा कुरैशी के डांस पर फिता हुए फैंस.
- इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की ‘मालिक’.
नई दिल्ली. राजकुमार राव इन दिनों अपनी नई अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी. फिल्म ‘मालिक’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज कर दिया है. इसमें हुमा कुरैशी ने दमदार डांस किया है. रिलीज होते ही यह गाना छा गया है.
मजेदार रहा हुमा कुरैशी का अनुभव
हुमा कुरैशी ने आगे कहा, ‘दिल थाम के पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत मजेदार अनुभव था, और इस गाने में लोग मुझे पूरी तरह से अलग, देसी और मस्ती भरे अंदाज में देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘शूट के आखिरी दिन मुझे सेट पर काफी देर तक रुकना पड़ा. मैंने 16 घंटे तक शूट किया. लेकिन गाना रिलीज होने पर मेरी पूरी मेहनत अब सफल रही.
हुमा कुरैशी ने इंस्टा पर किया पोस्ट
View this post on Instagram