बरेली के फरीदपुर के साहूकारा बाजार में रविवार को ताजिया रखने वाली जगह के पास स्थित दुकान में तोड़फोड़ की गई। पुलिस के सामने ही बाजार लूटने की धमकी दी गई। विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर आ गए। सड़क पर दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें मनाकर ताजिये निकलवाए।
दरोगा जसवीर सिंह ने अनस, अलतमस, सलीम आढ़ती के छोटे बेटे, मोबीना उर्फ छोटी बहन और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली मोबीना, अनस और नाजिम को गिरफ्तार किया गया है।
फरीदपुर कस्बे के साहूकारा बाजार में रविवार तड़के ताजिया रखने के दौरान कुछ खुराफातियों ने कपड़े की दुकान का स्लैब तोड़ दिया। शटर को भी तोड़ने की कोशिश की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में एक युवक स्लैब तोड़ता दिख रहा है।
Trending Videos
2 of 8
सड़क पर धरने पर बैठे व्यापारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रविवार सुबह व्यापारियों ने यह हाल देखा तो आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद करवा दिया। सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। तब तक एसडीएम फरीदपुर मल्लिका नैन व सीओ संदीप कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों को समझा-बुझाकर मनाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
3 of 8
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी घटना
– फोटो : वीडियो ग्रैब
टूटता शटर तो लुट जाती दुकान
साहूकारा मोहल्ले में रविवार को तोड़फोड़ के बाद व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया तो मौके पर पहुंचे आरोपियों ने उनको धमकाया। कहा कि अगर किसी ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया तो उसे जान से मार देंगे। पुलिसकर्मियों के सामने ही मोबीना ने दुकान लूटने की धमकी दी।
4 of 8
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सभी आरोपी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए वहां से चले गए। इससे डरे व्यापारी तहरीर देने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके। तब दरोगा जसवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। दरोगा ने लिखाया कि आरोपियों ने दुकान में लूट के उद्देश्य से शटर तोड़ने की कोशिश की। अगर शटर टूट जाता तो दुकान भी लुट जाती।
5 of 8
मौके पर जुटी भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कहा कि यह पुलिस का ड्यूटी प्वॉइंट है। ताजिया रखने के दौरान भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रही होगी। ऐसे में जब खुराफाती यहां तोड़फोड़ कर रहे थे तो पुलिसकर्मी कहां थे?