05:55 AM, 07-Jul-2025
BRICS के मंच पर नेताओं ने एकतरफा टैरिफ पर जताई चिंता
ब्रिक्स समूह के नेताओं ने एकतरफा टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों के बढ़ने पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसे टैरिफ पर वाशिंगटन की नीति के अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में देखा गया। ब्रिक्स ने दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में ध्रुवीकरण और विखंडन की वर्तमान स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। इसमें कहा गया, हम कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र की स्थिति के बारे में अपनी गंभीर चिंता दोहराते हैं।
05:22 AM, 07-Jul-2025
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की दो टूक, पीएम मोदी ने कही यह बात
गौरतलब है कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मेजबान ब्राजील के अलावा रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हुए। इनके साथ-साथ नए सदस्य मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया के नेता भी रियो डी जेनेरियों पहुंचे। रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद की निंदा ‘सुविधाजनक’ तरीके से नहीं, ‘सैद्धांतिक’ रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने इसे वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में मानवता के लिए ‘सबसे गंभीर चुनौती’ बताया।
05:05 AM, 07-Jul-2025
फिर दिखी भारत और रूस के रिश्तों की अहमियत, ब्राजील में लावारोव-जयशंकर की मुलाकात
ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील में मौजूद विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग, रविवार को हुई इस मुलाकात के दौरान भारत और रूस के बीच रिश्ते को लेकर अहम बातें हुईं। बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं ने इसी वर्ष फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर चर्चा की।
🇷🇺🇮🇳 Russia’s Foreign Minister Sergey Lavrov and Minister of External Affairs of India @DrSJaishankar hold a meeting on the sidelines of the XVII #BRICS Summit
📍 Rio de Janeiro, July 6#RussiaIndia #DruzhbaDosti pic.twitter.com/uiOeOkY6RR
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) July 6, 2025
04:45 AM, 07-Jul-2025
पीएम मोदी ने मलयेशियाई प्रधानमंत्री के साथ अहम बैठक की
मलयेशियाई प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी ने ब्राजील में द्विपक्षीय बैठक की। रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मलयेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Anwar Ibrahim, Prime Minister of Malaysia, on the sidelines of the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro, Brazil.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/XQOIPpQ0PR
— ANI (@ANI) July 6, 2025
04:25 AM, 07-Jul-2025
ब्राजील में कैरेबियन देश क्यूबा के राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात
17वें ब्रिक्स सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियन देश क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ भी बैठक की। इस द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Miguel Díaz-Canel, President of Cuba, on the sidelines of the 17th BRICS Summit in Rio de Janeiro, Brazil.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/AlrhpFMuxB
— ANI (@ANI) July 6, 2025
04:00 AM, 07-Jul-2025
PM Modi In Brazil: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर कई अहम द्विपक्षीय बैठकें, पीएम और जयशंकर ने इन नेताओं से की मुलाकात
पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर की द्विपक्षीय बैठक
बता दें कि इस साल के ब्रिक्स समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन नहीं पहुंच सके हैं। पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों की बैठक के बाद सम्मेलन से इतर मलयेशियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रूसी समकक्ष सर्गेई लावारोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की।