गोरखपुर/सीवान/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के सीवान में 5200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगी बल्कि देश की समृद्धि में बिहार की महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी परिभाषित करेंगी।
प्रधानमंत्री ने मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री से बने पहले इंजन के अफ्रीका निर्यात को “बिहार की वैश्विक यात्रा की शुरुआत” बताया और कहा कि “बिहार जल्द ही मेड इन इंडिया विनिर्माण का एक बड़ा केंद्र बनेगा।” उन्होंने गरीबों, दलितों, महादलितों और पिछड़े वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “बिहार में 57 लाख से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं।”
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पिछले एक दशक में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जिनमें बिहार के चार करोड़ नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये बदलाव नीतीश कुमार सरकार के सहयोग से एनडीए शासन की पारदर्शिता व दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।
उन्होंने पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा करते हुए कहा कि यह ट्रेन बाबा हरिहरनाथ से बाबा गोरखनाथ और कुशीनगर के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।
श्री मोदी ने पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “बिहार विरोधी, गरीब विरोधी और भ्रष्टाचार समर्थक” करार दिया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अराजकता फैलाने वाले पुराने शासन के प्रतीकों से सावधान रहें, ताकि बिहार विकास की गाड़ी से न उतरे।
प्रधानमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “बाबा साहेब को दिल से अपनाने वाला नेतृत्व ही दलितों का सच्चा हितैषी हो सकता है, न कि चरणों में रखने वाला।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में विकसित हो रहा आधुनिक बुनियादी ढांचा — जैसे सड़कें, रेलवे, जलमार्ग, वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार और नल जल योजनाएं — नई औद्योगिक क्रांति की नींव रख रहे हैं।
उन्होंने बिहार के युवाओं पर विश्वास जताते हुए कहा कि “यही युवा बिहार के गौरव को पुनर्स्थापित करेंगे और इसे विकसित भारत के इंजन में बदल देंगे।”
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, श्री जीतन राम मांझी, श्री गिरिराज सिंह, श्री चिराग पासवान सहित कई गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे।