सिंगरौली/एबीएन न्यूज। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचार में दक्ष बनाने की एक अनूठी एवं सराहनीय पहल की जा रही है। इस पहल के तहत अब तक 100 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीएल परिवार की 3228 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
एनसीएल द्वारा 27 जनवरी 2025 को इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में तत्काल, प्रभावी और सही उपचार देने में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में CPR (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार, सांप के काटने पर उपचार, जलने और चोटों का प्राथमिक प्रबंधन, साथ ही रक्तचाप और सामान्य बीमारियों के लक्षणों एवं उपचार की जानकारी दी जा रही है।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसके दायरे में लाया जा सके। कंपनी का मानना है कि प्राथमिक उपचार में निपुणता न केवल घरेलू सुरक्षा को सुदृढ़ करती है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहायता की भावना को भी मजबूती प्रदान करती है।
एनसीएल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर में कम से कम एक ऐसा सदस्य हो जो प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित हो और संकट की घड़ी में त्वरित सहायता दे सके।”