सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित “19वें नेशनल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन कॉस्ट मैनेजमेंट – 2024” समारोह में मैन्युफैक्चरिंग – पब्लिक – मेगा श्रेणी में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। उनके साथ उप महाप्रबंधक (वित्त) एवं निदेशक (वित्त) के तकनीकी सचिव श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) को इसी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) श्री मुकेश अग्रवाल को “बेस्ट CFO अवार्ड” से भी नवाजा गया, जो उनके उत्कृष्ट वित्तीय नेतृत्व का प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी) श्री सुनील प्रसाद सिंह तथा निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने पूरी एनसीएल टीम को बधाई दी और इसे कंपनी की वित्तीय अनुशासन, दक्षता और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
यह सम्मान एनसीएल एवं सीआईएल की वित्तीय रणनीति, दक्ष संचालन और लागत-प्रबंधन में प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह उपलब्धि ना केवल दोनों कंपनियों की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों के प्रति देशवासियों के विश्वास को भी और सुदृढ़ करती है।