Last Updated:
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की वेनिस में होने वाली शाही शादी में दुनिया भर के सुपरस्टार्स को न्योता मिला है, लेकिन भारत से सिर्फ एक नाम शामिल है. शाहरुख-सलमान खान जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के …और पढ़ें
नताशा पूनावाला कौन है…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- 200 सुपरस्टार्स की लिस्ट
- जेफ बेजोस की शाही शादी में कौन शामिल
- कहा होगी जेफ बेजोस की शाही शादी
Jeff Bezos wedding in Venice : वेनिस इन दिनों ग्लैमर और सितारों की चकाचौंध से रोशन है. वजह है दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज की शादी, जो 27 जून 2025 यानी आज होने जा रही है. इस हाई-प्रोफाइल शादी की चर्चाएं न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत तक में हैं. पर जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो है इसमें शामिल होने वाली एकमात्र इंडियन सेलिब्रिटी नताशा पूनावाला.
प्री-वेडिंग पार्टी में भी बिखेरा जलवा
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी की लोकेशन
कौन हैं नताशा पूनावाला?
नताशा सिर्फ एक सोशलाइट नहीं, बल्कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम भी हैं. वे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं- वही कंपनी जिसने कोविड-19 वैक्सीन को करोड़ों लोगों तक पहुंचाया. उनके पति आदार पूनावाला, इस संस्था के CEO हैं.
इस बड़ी शादी में सिर्फ 200 मेहमानों को न्योता गया है, जिसमें ओपरा, लियोनार्डो डिकैप्रियो, किम कार्दशियन, बिल गेट्स और इंडिया से बस नताशा जा रही हैं.