Last Updated:
भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग अपने अफेयर और शादी की चर्चांओं पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला है.
आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. दोनों भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर और हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और यही वजह है कि इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. दोनों की जोड़ी ने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘राजा बाबू’, ‘बॉर्डर’, ‘लल्लू की लैला’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. इनके गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज लाते हैं. इस जोड़ी के अफेयर के किस्से भी खूब सामने आते हैं. कई बार तो यहां तक कह दिया गया कि दोनों ने शादी कर ली है.
बहन के शो में किया शादी का जिक्र
दरअसल, पिछले काफी समय से चर्चाएं हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी भी कर चुके हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे अपनी बहन आंचल दुबे के यूट्यूब शो ‘द एड शो’ में गेस्ट बनकर पहुंची थी. जहां उनसे उनकी बहन की शादी को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब उन्होंने दिया और अपनी शादी की सच दुनिया के सामने रख दिया.
मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं…
शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता हैं निरहुआ
आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी. दिनेश लाल यादव ने 2000 के शुरुआती दौर में शादी की थी और वे एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं. दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो अच्छे दोस्त हैं और उनकी केमिस्ट्री केवल पर्दे के लिए है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें