सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में पाटी गई मिट्टी, बाउंड्री की बुनियाद, उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री तथा अन्य तैयारियों का मौके पर जाकर गहनता से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्य प्राथमिकता पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि पार्क में आकर्षक गेट का निर्माण कराया जाए और फूल एवं पौधरोपण के लिए चिन्हित स्थानों पर गड्ढों की खुदाई शीघ्र पूरी कराई जाए।
उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पार्क का मॉडल ऐसा तैयार किया जाए जिसमें पुराने वृक्षों को पूरी तरह संरक्षित रखा जाए और उनकी कटाई अथवा क्षति किसी भी स्थिति में न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क में सिंचाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही फव्वारे और मोर की आकृति जैसी आकर्षक संरचनाएं बनाई जाएं, ताकि यह पार्क आने वाले समय में दर्शनीय और मनोहारी स्वरूप ले सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर मिट्टी पटाई आवश्यक है, वहां बरसात शुरू होने से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएं।

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था के लिए भी जरूरी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।