गोंडा/एबीएन न्यूज। जनपद में डायरिया पर नियंत्रण हेतु विशेष डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैम्पेन) का शुभारंभ शुक्रवार को रेलवे चिकित्सालय गोंडा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा रेलवे स्टेशन पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित कर किया गया। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के लिए ओआरएस व जिंक की उपयोगिता के विषय में लोगों को विस्तार से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे को दिन में तीन या अधिक बार पतला दस्त हो रहा हो, तो तत्काल ओआरएस का घोल दें तथा स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। डायरिया के दौरान 14 दिन तक जिंक की गोली देना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग करेगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (एसीएमएस) रेलवे अस्पताल गोंडा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री काज़ी व श्री जितेन्द्र शर्मा, प्लेटफार्म निरीक्षक श्री के.एल. यादव, आरपीएफ निरीक्षक, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर राजन, पीएसआई से पंकज पाठक व अवध कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।