नई दिल्ली. सिंगर सोना महापात्रा को हाल ही में ‘कांटा लगा’ के बारे में कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यह पोस्ट रीमिक्स की स्टार शेफाली जरीवाला की मौत के बाद की गई थी. सोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीमिक्स के म्यूजिक वीडियो के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर किया. लेकिन सिंगर की टोन ने इंटरनेट यूजर्स को नाराज कर दिया कुछ ने इसे असंवेदनशील तो कुछ ने अपमानजनक बताया, क्योंकि ये पोस्ट शेफाली के निधन के 1 हफ्ते के बाद आई. रेडिट पर तो यूजर्स ने सोना महापात्रा को आड़े हाथों लेकर जमकर लताड़ रहे हैं.
दरअसल, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद ‘कांटा लगा’ सॉन्ग के निर्देशक ने कहा कि वो कभी भी ‘कांटा लगा’ का सीक्वल नहीं बनाएंगे. इंस्टाग्राम पर, बिना नाम लिए, सोना महापात्रा ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘3 लेजेंड्स ने ‘कांटा लगा’ बनाया. संगीतकार, गीतकार और गायक. आरडी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर.
सोना महापात्रा ने क्या लिखा?
सोना महापात्रा ने विरल भयानी के पोस्ट के टारगेट रते हुए लिखा- ‘यह पूरी तरह से गलत ‘रिटायरमेंट’… वो जो खुद को ‘निर्माता’ कहते हैं. एक मौत से पीआर पाने के लिए कुछ नहीं कम (विरल बी एक पेड साइट है).
लता मंगेशकर ने गाया था ऑरिजनल ‘कांटा लगा’ सॉन्ग
दरअसल, ‘कांटा लगा’ गाना मूल रूप से 1972 की फिल्म ‘समाधि’ का हिस्सा था और लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया था. 2002 में, इसे डीजे डॉल द्वारा रीमिक्स किया गया था. साथ में म्यूजिक वीडियो में 19 साल की शेफाली जरीवाला नजर आई. इस वीडियो को राधिका और विनय ने डायरेक्ट किया था.
सोना को किया लोगों ने ट्रोल
सोना के पोस्ट को देखने के बाद रेडिट यूजर्स भड़के हुए हैं. ‘उसे शांति से मरने दो सोना…’ टाइटल के साथ इसे शेयर किया गया है. रेडिटर्स ने सोना की टोन और पोस्ट के समय की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- सोना हर बात में कड़वाहट घोल देती हैं.जो इंसान अब दुनिया में ही नहीं, उसके खिलाफ इस तरह की बातें करना कितना नीचता है. एक अन्य ने लिखा- यह बहुत अनावश्यक और असंवेदनशील है, खासकर अगर शेफाली के प्रियजन इसे पढ़ें. ‘RIP और सब 42 साल की महिला के लिए’, वह उसका नाम भी नहीं ले सकती?! यह महिला हमेशा किसी न किसी चीज के बारे में नाराज रहती है, खासकर उन चीजों के बारे में जो उसे चिंतित नहीं करतीं. उसे अपनी जिंदगी जीने की जरूरत है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘एक मरे हुए इंसान से जलन होना आज मैंने एक नया निम्न स्तर देखा.’
रेडिट यूजरेस खूब खरी-खोटी सिंगर को सुनार रहे हैं.
शेफाली को क्यों कहा- ’42 साल की लेडी’
कई रेडिटर्स विशेष रूप से नाराज थे कि सोना ने शेफाली का नाम लेने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में ’42 साल की लेडी’ कहकर शेफाली की तरफ इशारा किया एक यूजर ने लिखा, ‘वो मर गई फिर भी इसे चैन से नहीं… शेफाली का नाम लेने में क्या जाता था?’
सोना महापात्रा ने भी गाया ‘कभी आर कभी पार’ रीमिक्स
कई लोगों ने बताया कि सोना ने खुद भी रीमिक्स के लिए अपनी आवाज दी थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सोना पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया. यूजर्स ने याद दिलाया कि सोना मोहापात्रा ने खुद ‘कभी आर कभी पार’ रीमिक्स गाया था, जिसमें दीपल शॉ नजर आई थीं और वह वीडियो भी बेहद बोल्ड था. एक Reddit यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘मैडम, आपने जो ‘कभी आर कभी पार’ गाया था, उसमें क्या फर्क था? अब दूसरों को ज्ञान दे रही हैं.’
कौन थीं शेफाली जरिवाला?
शेफाली जरिवाला की पहचान ‘कांटा लगा’ गर्ल के तौर पर हुई थी. इस गाने ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया. हालांकि, हेल्थ प्रॉब्लम्स के चलते उन्होंने ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं किए.शेफाली को एपिलेप्सी (मिर्गी) की समस्या थी. उन्होंने ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. पिछले हफ्ते अंधेरी स्थित घर में कार्डियक अरेस्ट के बाद मौत हो गई. उन्हें उनके पति, पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह 42 साल की थीं. उनके अंतिम संस्कार में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए थे.