जरीन खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेते हुए दिख रही हैं. उन्होंने खुद कैटरीना का बहुत बड़ा फैन बताया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि हे भगवान, यह वीडियो देखने के बाद मेरी यादें अभी भी ताजा हैं. मुझे यह पल अच्छी तरह याद है… यह फिल्म रेस के प्रीमियर का है. हमारे एक दोस्त का शुक्रिया जिसने हमें पास दिलवाए, हम जादू को पहली बार अनुभव कर पाए. उस समय, मैं बस एक बड़ी-बड़ी आंखों वाली फैंस थी, कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन फिल्म उद्योग का हिस्सा बनूंगी. लेकिन देखिए मैं इस वीडियो में कितनी खुश हूं, एक पूरी तरह से फैनगर्ल… उस महिला से ऑटोग्राफ ले रही हूं जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह बेहद खूबसूरत है और है.