Last Updated:
Shefali Jariwala Ram Kit: शेफाली जरीवाला की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी, जिसकी वजह कहीं-न-कहीं उन एंटी एजिंग दवाों को बताया जा रहा है, जिन्हें एक्ट्रेस पिछले कुछ वक्त से ले रही थीं. इस बीच, एक वीडियो काफी वाय…और पढ़ें
शेफाली जरीवाला सिर्फ 42 साल की थीं.
हाइलाइट्स
- शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी.
- शेफाली लंबे वक्त से एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं.
- शेफाली जरीवाला की उम्र सिर्फ 42 साल थी.
वीडियो में कॉन्टेंट क्रिएटर बता रहे हैं कि मेडिकल इमरजेंसी में समय पर सही हस्तक्षेप खासकर दिल के मामले में किसी की जान बचा सकती है. उन्होंने एक बेसिक किट का जिक्र किया, जिसे ‘राम किट’ कहते हैं. उन्होंने बताया कि इसे तब इस्तेमाल कर सकते हैं, जब किसी में हार्ट अटैक के लक्षण या छाती में गंभीर दिक्कत के लक्षण नजर आते हैं. निखिल सैनी ने बताया कि यह किट उत्तर प्रदेश के कानपुर में लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज कुमार ने तैयार की है. डॉक्टर के अनुसार, किट की कीमत सिर्फ 7 रुपये है, जिसमें तीन दवाइयां होती हैं. पहली है- सोर्बिट्रेट, जिसे जीभ के नीचे रखा जाता है. दूसरी दवा है- रोसुवसटाटिन, जिसे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तीसरा- इकोस्प्रिन की दो टैबलेट.
View this post on Instagram