लखनऊ/एबीएन न्यूज। भूटान और नेपाल से आए 20 सदस्यीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने 7 जुलाई 2025 को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) का शिष्टाचार और परिचयात्मक दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने आरडीएसओ की अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर भारतीय रेल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने वाले अनुसंधान एवं नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर, सेफ्टी, परीक्षण उपकरणों और अनुसंधान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद करते हुए भारतीय रेलवे में आरडीएसओ की भूमिका, तकनीकी सहयोग, नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधियों ने भारतीय रेलवे की वैज्ञानिक कार्यप्रणाली एवं नवाचारों की सराहना करते हुए इसे सीखने योग्य बताया और भविष्य में द्विपक्षीय सहयोग की संभावना भी व्यक्त की।