सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अंतर्गत वर्ष–2024 के लिए दिए जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों के लिए प्रदेश भर के साहित्यकारों एवं साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाँ आमंत्रित की गई हैं। संस्थान के अनुसार निम्नलिखित सम्मानों हेतु आवेदन किया जा सकता है:
सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान
सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान
निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान
अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान
शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान
लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान
डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान
आचार्य कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान
जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान
उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान
प्रत्येक सम्मान में ₹51,000/- की धनराशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक साहित्यकार व संस्थाएं अपनी संस्तुतियाँ “बाल साहित्य सम्मान सम्बन्धी” शीर्षक से निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ-226001 के पते पर भेजें। अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। संस्थान ने अपील की है कि बाल साहित्य को प्रोत्साहन देने हेतु योग्य रचनाकार समय से आवेदन अवश्य करें।