Last Updated:
Prabhas Affair: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रहते हैं. एक्ट्रेसेज के साथ उनके अफेयर की अफवाहें अक्सर आती रहती हैं. चीफ मिनिस्टर की बेटी के साथ भी उनके अफेयर की अफवाहें फैली थीं. दोनों सितारों ने लंबी चुप्पी के बाद अटकलों पर बात की थी.
नई दिल्ली: प्रभास तेलुगू सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ‘बाहुबली’ मूवीज से ग्लोबल लेवल पर मशहूर प्रभास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. फिल्म ‘राजा साब’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है. टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. निर्देशक मारुति इसमें प्रभास को एक ऐसे किरदार में दिखाने वाले हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकि, प्रभास अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

हसीनाओं के साथ प्रभास के प्यारे रिश्तों को लेकर अक्सर अफवाहें आती रहती हैं. इनमें से एक नाम अक्सर दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला का सामने आता है.

कुछ समय से अफवाहें उड़ रही थीं कि प्रभास और शर्मिला के बीच खास रिश्ता है. वाईएस शर्मिला रेड्डी फिलहाल आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. अफवाहें दावा कर रही हैं कि वे दस साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में थे और अक्सर मिलते थे. शर्मिला के पिता राजशेखर रेड्डी के रिश्तेदार रवींद्रनाथ रेड्डी, प्रभास की फिल्म ‘योगी’ के फिल्ममेकर थे.(फोटो साभार: IMDb)

अफवाहों पर प्रभास और शर्मिला दोनों की लंबे समय तक चुप्पी ने इसे और बढ़ावा दिया. हालांकि, वाईएस शर्मिला ने पहली बार पिछले साल नवंबर में इस मुद्दे का जिक्र किया था. उन्होंने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभास के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.

प्रभास ने भी वाईएस शर्मिला के साथ अपने लिंकअप की पब्लिसिटी पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, ‘वाईएस शर्मिला के साथ उनके संबंधों की अफवाहों ने काफी दिक्कतें खड़ी कर दी है. प्रभास ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं उनसे कभी नहीं मिला. मैंने उनसे कभी बात नहीं की. ये अफवाहें पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं.’ (फोटो साभार: IMDb)

प्रभास के अफेयर पर कई अफवाहें छाई हुई हैं. ऐसी चर्चाएं थीं कि वह कुछ सालों से एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि, इन दोनों कलाकारों ने साफ कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच इससे ज्यादा कुछ नहीं है. हालांकि, फैंस उन्हें प्यार से अन्ना और वादिना कहते हैं.

फैंस के मन में सवाल आते रहे हैं कि क्या वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं? एक्ट्रेस कृति सेनन ने प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हीरोइन का किरदार निभाया था. हालांकि, कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी.