Last Updated:
Superhit Film Of 2017: मेकर्स ने 44 करोड़ रुपये खर्चकर बड़े पर्दे पर लव स्टोरी उतार दी. रिलीज होते ही मूवी सिनेमाघरों में छा गई है और सुपरहिट का टैग अपने नाम कर लिया. यहां तक कि मूवी ने 9 अवॉर्ड भी जीत लिए थे.
नई दिल्ली. 8 साल पहले एक फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ सुपरहिट हुई, बल्कि 9 अवॉर्ड भी जीते लिए थे. आप आज भी उस मूवी का लुत्फ ओटीटी पर उठा सकते हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’.

‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसकी कहानी झांसी के रहने वाले बद्रीनाथ बंसल (वरुण धवन) और कोटा की रहने वाली वैदेही त्रिवेदी (आलिया भट्ट) के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें साहिल वैद, ऋतुराज सिंह और स्वानंद किरकिरे जैसे सितारे नजर आए थे. (फोटो साभार: IMDb)

बद्री एक अमीर और रूढ़िवादी परिवार से आता है, जिसमें उसके पिता की चलती है. उसके परिवार की सोच बहुत पारंपरिक है और लड़कियों को सिर्फ शादी और घर चलाने तक सीमित माना जाता है. दूसरी तरफ वैदेही पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी लड़की है., जो एयर होस्टेस बनना चाहती है और अपनी आजादी को बहुत अहमियत देती है. (फोटो साभार: IMDb)

बद्री, वैदेही से एक शादी में मिलता है और पहली ही नजर में उससे प्यार कर बैठता है. वह उसे प्रपोज करता है, लेकिन वैदेही अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और शादी से इनकार कर देती है. इसके बावजूद बद्री हार नहीं मानता और वैदेही को मनाने की कोशिश करता है. दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती होती है, लेकिन वैदेही की स्वतंत्र सोच बद्री को कई बार असहज करती है. (फोटो साभार: IMDb)

फिर कहानी में बड़ा मोड़ आता है. शादी के दिन अचानक वैदेही किसी को बिना बताए भाग जाती है और सिंगापुर चली जाती है, जहां वह एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही होती है. इससे बद्री का दिल टूट जाता है. इसके बाद पूरी फिल्म इमोशनल हो जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म के गाने ‘आशिक सरेंडर हुआ’, ‘हमसफर’, ‘रोक ना रुके नैना’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और तम्मा तुम्मा सुपरहिट हुए थे. रिलीज के साथ ही ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सिनेमाघरों में छा गई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. (फोटो साभार: IMDb)

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 44 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. इसने भारत में 117.89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में टोटल कमाई 201.07 करोड़ रुपये रही. (फोटो साभार: IMDb)

आलिया भट्ट और वरुण धवन की ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की रिलीज को 8 साल हो चुके हैं, लेकिन आप इसे घर पर आराम से बैठकर देख सकते हैं. इन दिनों यह मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है. इस फिल्म ने 9 अवॉर्ड जीते थे. (फोटो साभार: IMDb)