Last Updated:
विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने की संभावना है. रानी मुखर्जी ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की प्रबल दावेदार हैं.
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष के झा ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया, ‘विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है, यह तय है.’ वहीं उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रानी मुखर्जी बहुत मजबूत दावेदार हैं और दक्षिण भारतीय सिनेमा की दो और अभिनेत्रियां भी इस रेस में हैं.’
जताई की नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स पाने की इच्छा
रानी मुखर्जी की मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे
वहीं, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें एक भारतीय मां अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे सरकार से लड़ती है. रानी के इमोशनल और पावरफुल अभिनय को खूब सराहा गया था.
दोनों सितारे अगली फिल्मों में बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी जल्द ही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और फिर ‘White’ में नजर आएंगे, जिसमें वह गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे. वहीं रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और खबरें हैं कि वह शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ में भी नजर आ सकती हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें