Last Updated:
Kusha Kapila Mystery Man : सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं. वे तलाकशुदा हैं. उनकी पहली शादी जोरावर अहलुवालिया से हुई थी.
नई दिल्ली: मिस्ट्री मैन के साथ कुशा कपिला की तस्वीरें देखकर फैंस सोच रहे हैं कि क्या उन्हें जिंदगी में नया ब्वॉयफ्रेंड मिल गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ निजी तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया है. (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

35 साल की कुशा कपिला की पहली शादी जोरावर अहलूवालिया से हुई थी. वे मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं. वे शख्स का हाथ पकड़े, उनकी आंखों में निहारते हुए दिखाई दे रही हैं.(फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

मिस्ट्री मैन की सूरत फोटो में नहीं दिख रही है, लेकिन कुशा कपिला के फोटो के साथ दिए कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा है. वे अपने ब्रांड की बात कर रही हैं, लेकिन शुरू में कहती हैं, ‘जब आप एक का खुलासा करते हैं, तो सारे पोज देते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

कुशा कपिला के तस्वीरें शेयर होने के बाद फैंस फोटोज पर कमेंट करके तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘बड़ा खुलासा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाकई में टेलर और ट्रेविस वाली वाइब्स दे रहे हैं.’ तीसरे यूजर ने लड़के बारे में पूछा. कई फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

कई सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि कुशा कपिला अपने ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि कुशा कपिला को दोबारा प्यार मिल गया है.(फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

कुशा कपिला की पहली शादी 2017 में जोरावर अहलूवालिया से हुई थी. वे शादी के करीब 6 साल बाद 2023 में अलग हो गए. तब दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था, ‘हमने अपना तब तक सबकुछ दिया, जब तक हम अलग नहीं हो गए.’ (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

कपल के लिए अलग होना काफी तकलीफदेह था. उन्हें सदमे से उबरने में समय लगा. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें तलाक की खबर शेयर करने पर तंग किया गया. वे बोली थीं, ‘मुझे अपनी निजी जानकारी साझा करने पर परेशान किया गया. मैं पहली बार ऐसा शेयर कर रही हूं. लेकिन मैंने अपनी शर्तों पर जानकारी शेयर की.’ (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)

जोरावर से तलाक के बाद कुशा कपिला का नाम बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर से जुड़ा. एक्ट्रेस के अफेयर की अफवाहें कॉमेडियन अनुभव बस्सी के साथ उड़ीं. (फोटो साभार: Instagram@kushakapila)