प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दिखाई हरी झंडी, रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और कदम
लखनऊ/मोतिहारी/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इन ट्रेनों में शामिल हैं – राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा से गोमतीनगर, और मालदा टाउन से गोमतीनगर (भागलपुर होते हुए)। गांधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्री न केवल बेहतर सुविधाओं का अनुभव करेंगे, बल्कि यह कदम क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा। उद्घाटन की गई ट्रेनों में गाड़ी सं. 03435 – मालदा टाउन से गोमती नगर, गाड़ी सं. 05561 – दरभंगा से गोमती नगर, गाड़ी सं. 05599 – बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल, गाड़ी सं. 03261 – राजेन्द्रनगर से नई दिल्ली

इन ट्रेनों के स्वागत में गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर और गोंडा स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और यात्रियों द्वारा लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर का भव्य अभिनंदन किया गया। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 कोच होते हैं, जिनमें स्लीपर और जनरल क्लास के कोच शामिल हैं। ये पुश-पुल तकनीक पर आधारित हैं, जिसमें दोनों सिरों पर 6,000 एचपी के डब्ल्यूएपी-5 इंजन लगे हैं। इससे यात्रा समय में 20% तक की कमी आएगी। इन नई ट्रेनों से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क सुदृढ़ होगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक लाभ होगा।