दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डुमरडीहा गांव में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे एक ऑटो (टेंपो) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब गुलाल झरिया भट्टी मोड़ से एक टेंपो दुद्धी की ओर आ रहा था। जिओ टावर नेटवर्क के पास पहुंचते ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
टेंपो में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। पीछे बैठे रामप्रवेश उर्फ लल्लू (उम्र 30 वर्ष), पुत्र भुनन भारती, निवासी ग्राम डुमरडीहा के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बगल में बैठे सत्येंद्र कुमार (उम्र 28 वर्ष), पुत्र भीखम राम कुशवाहा को पैर में गंभीर चोट आई, जबकि तीसरे यात्री मोहन कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष), पुत्र भोला कुशवाहा को हल्की चोटें आईं।
घायलों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीके सिंह ने रामप्रवेश को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मेमो के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया। दुर्घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। युवक की मौत की खबर से गांव में मातम फैल गया। अस्पताल में मृतक का शव देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।