Last Updated:
साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में नाम कमा चुकीं वो एक्ट्रेस जिन्हें एक्टिंग माता-पिता से विरासत में मिली है. अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्ट्रेस ने साउथ में खूब नाम कमाया. उन्होंने साउथ लेकर हिंदी फिल्मों तक अपना प्रेंसेस दर्ज कराया. अभिनय के साथ ही ये एक्ट्रेस संगीत और फैशन जगत का भी जाना-माना नाम हैं. ये स्टारकिड और कोई नहीं बल्कि 39 वर्षीय एक्ट्रेस श्रुति हासन हैं जो दिग्गज एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं.
श्रुति हासन ने साल 2009 में फिल्म लक से हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में एक्ट्रेस ने Anaganaga O Dheerudu से तेलुगु फिल्मों और फिर तमिल फिल्मों में कदम रखा था. श्रुति को साउथ की दोनों फिल्मों के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था. एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है जिनमें क्रिकेटर्स, एक्टर्स सहित कई नामी हस्तियां शामिल हैं.

श्रुति हासन की जिंदगी में प्यार ने 2014 में दस्तक दी जब उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ जुड़ा था. दोनों के कथित रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. श्रुति हासन को आईपीएल के दौरान अक्सर मैच देखते हुए स्पॉट किया जाता था.

श्रुति हासन अक्सर आईपीएल के दौरान सुरेश रैना की टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) की जर्सी पहनकर मैच देखने जाती थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों का नाम जुड़ने लगा था. हालांकि सुरेश रैना ने इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए कहा था कि उनके बीच कुछ नहीं चल रहा है.

सिद्धार्थ (2010–2011): 2010 में श्रुति हासन की मुलाकात एक्टर सिद्धार्थ से हुई थी. फिल्म के सेट पर मिलकर दोनों प्यार में पड़ गए थे. उनका रिश्ता बहुत तेजी से आगे बढ़ा और 2011 तक दोनों एक ही घर में रहने लगे. सिद्धार्थ के लिए श्रुति ने कुछ बॉलीवुड ऑफर्स भी ठुकरा दिए, जिससे उनकी प्रेम की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन, दोनों के बीच कुछ झगड़ों के कारण उसी साल उनका रिश्ता खत्म हो गया.

नाग चैतन्य (2013): 2013 में नाग चैतन्य के साथ श्रुति के डेटिंग की खबरें जोर-शोर से फैलीं. साउथ फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में दोनों को बहुत करीब देखा गया, जिससे इन खबरों ने और जोर पकड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैतन्य ने श्रुति से शादी करने की भी सोची थी, लेकिन श्रुति की बहन अक्षरा के कारण एक छोटी सी गलतफहमी के चलते दोनों अलग हो गए. ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने 2016 में आई फिल्म ‘प्रेमम’ में साथ काम किया.

धनुष (2011–2012) सिद्धार्थ से ब्रेकअप के तुरंत बाद, फिल्म ‘3’ के को- स्टार धनुष के साथ श्रुति के अफेयर की खबरे उड़ने लगी थीं. श्रुति हासन संग अफेयर की चर्चाओं के दौरान धनुष पहले से ही ऐश्वर्या रजनीकांत संग शादीशुदा थे. हालांकि, श्रुति और धनुष दोनों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. श्रुति ने स्पष्ट किया कि धनुष उनके इंडस्ट्री में सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक कलाकार के रूप में उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं.

माइकल कोर्सेल (2016–2019): लंदन के एक्टर माइकल कोर्सेल के साथ श्रुति लगभग तीन साल तक रिश्ते में रहीं. UK में एक म्यूजिक शो में उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई. सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक फोटो वायरल हो गए. लेकिन, यह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. दूरी के कारण 2019 में उन्हें अलग होना पड़ा, माइकल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया.

शंतनु हजारिका (2021–2024): कुछ समय तक अपनी लव लाइफ को सीक्रेट रखने के बाद, श्रुति ने 2021 में डूडल आर्टिस्ट शंतनु हज़ारिका के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से घोषित किया. शंतनु के साथ ली गई तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहीं. लेकिन, आखिरकार उन्होंने शंतनु को भी अलविदा कह दिया. यानी फिलहाल श्रुति हासन सिंगल हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम shrutzhaasan)