Last Updated:
Son Of Sardar 2 New Release Date: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. मेकर्स ने रिलीज डेट टालने का कारण नहीं बताया. फिल्म में अजय और मृणाल की केमिस्ट्री और मुकुल देव का आख…और पढ़ें
‘सन ऑफ सरदार 2’ मृणाल ठाकुर के बर्थडे पर रिलीज होगी. (फिल्म पोस्टर)
हाइलाइट्स
- ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी
- अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री दिखेगी
- मुकुल देव की आखिरी फिल्म है ‘सन ऑफ सरदार 2’
मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “हंसी का धमाका अब नई तारीख पर. ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर 14 जुलाई को रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ के कई सींस से होती है.
मुकुल देव की आखिरी फिल्म बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’
अजय देवगन ने प्रोड्यूस की है ‘सन ऑफ सरदार 2’
‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स और जियो स्टुडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें