Last Updated:
कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर नाराजगी जताई. यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ को ज्यादा प्रमोशन मिला. सुभाष घई ने फिल्म की तारीफ की. 18 जुलाई को रिलीज हुई.
निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
हाइलाइट्स
- कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर नाराजगी जताई.
- ‘सैयारा’ को ज्यादा प्रमोशन और स्क्रीन मिली.
- सुभाष घई ने ‘निकिता रॉय’ की तारीफ की.
कुश सिन्हा ने कहा, “निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो कहानी कहने और नए आइडिया पर काम करने की सोच को दिखाती है. भले ही यह फिल्म दमदार और अलग तरह की कहानी पर बनी हो, लेकिन कुछ अनचाही परिस्थितियों की वजह से इसे कम सिनेमाघरों में ही दिखाया जा रहा है.” कुश ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मौलिक और दमदार कहानियों वाली फिल्मों को पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है.
View this post on Instagram