सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री आशीष पटेल ने आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं व सरकार की नीतियों की जानकारी दी तथा छात्रों को उच्च शिक्षा व बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्रेरित किया।

मा. मंत्री ने घोषणा की कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिंगापुर यूनिवर्सिटी में शैक्षिक भ्रमण का मौका दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को नोएडा डेटा सेंटर तथा भेल कंपनी, झांसी में भी औद्योगिक भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा।

मंत्री श्री पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि जो छात्र-छात्राएं वर्तमान में सोनभद्र कॉलेज में अध्ययनरत हैं, परंतु मीरजापुर इंजीनियरिंग कॉलेज से संबद्ध हैं, उनका पठन-पाठन कार्य 30 जुलाई 2025 के बाद मीरजापुर में ही प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है तथा प्लेसमेंट की संभावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से पूरे मनोयोग और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, तहसीलदार सदर अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।