वाराणसी/एबीएन न्यूज। दिनांक 21 जुलाई, 2025 को एक सुखद और भावनात्मक घटना उस समय घटी जब ट्रेन संख्या 14016 में यात्रा कर रही 28 वर्षीय महिला यात्री श्रीमती खुशबू ने शिवपुर स्टेशन के निकट एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। यह अद्भुत क्षण लखनऊ मंडल के रेलकर्मियों की तत्परता, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण बन गया।
आनंद विहार टर्मिनल से चकिया की ओर यात्रा कर रही श्रीमती खुशबू को प्रसव पीड़ा होने पर ऑन-बोर्ड टीटीई स्टाफ श्री मोहम्मद परवेज अंसारी (CCTC/वाराणसी) एवं श्री जमील आलम (TTI/वाराणसी) ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना विलंब किए वाराणसी स्टेशन से समन्वय स्थापित कर ट्रेन के पहुंचने से पहले चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई।
वाणिज्य विभाग, ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ और यात्रियों के सहयोग से एक सुरक्षित एवं गरिमामयी वातावरण तैयार किया गया। सहायक स्टेशन अधीक्षक द्वारा हेल्पलाइन 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस व स्ट्रेचर की व्यवस्था कराई गई। टीटीई स्टाफ ने गोपनीयता के लिए पर्दों की व्यवस्था कर महिला को प्रसव के दौरान आवश्यक सुविधा प्रदान की।
यह संपूर्ण प्रक्रिया समन्वय, कुशल प्रबंधन और मानवीय संवेदनाओं के साथ संपन्न हुई। माँ और नवजात दोनों पूर्णतः सुरक्षित हैं। श्रीमती खुशबू ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थिति में जिस प्रकार का सहयोग उन्हें मिला, वह अविस्मरणीय है।
रेलवे परिवार ने माँ और नवजात के स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए इस मानवीय सेवा के लिए समस्त स्टाफ को साधुवाद दिया है।