बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मयोरपुर ब्लॉक के ग्राम बांसी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार दोपहर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने ओबी कंपनी में रोजगार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा रोजगार में स्थानीय और पूर्ण विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग उठाई।
बीडीसी सदस्य दसरथ पनिका ने कहा कि जैसे ही ओबी कंपनी क्षेत्र में आती है, विस्थापित नेता अचानक सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन जब सीएचपी में बड़े स्तर पर भर्ती हुई थी, उस समय कोई भी विस्थापित नेता सामने नहीं आया।
महेंद्र पनिका ने स्पष्ट रूप से कहा कि कंपनी में भर्ती के लिए भेजे जाने वाले नामों में पूर्ण रूप से विस्थापित लोगों का नाम शामिल होना चाहिए।
प्रधान प्रतिनिधि अरविंद केशरी ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना के नियमों के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों को कुशल बनाकर रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
बैठक में राजेंद्र यादव (पूर्व प्रधान), ललिता देवी (पूर्व प्रधान), शशि सिंह, दसरथ पनिका (बीडीसी), शनि जायसवाल, महेंद्र पनिका, रामजी पनिका, शिवाकांत पनिका, अंकित पनिका, लालसा राम वैश्वर, विकास जायसवाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में स्थानीय लोगों को रोजगार में वाजिब हिस्सेदारी देने की माँग उठाई।