सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास (DMFT) के अंतर्गत जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी से बालू खनन पट्टों की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 14 बालू खनन पट्टे स्वीकृत हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मोरम के पट्टों की संख्या को नियमों के अनुसार पात्र आवेदकों को आवंटित कर बढ़ाया जाए, जिससे राजस्व वसूली में भी वृद्धि की जा सके।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को निर्देशित किया कि एमएम-11 का दुरुपयोग न हो, इसकी सख्त निगरानी की जाए। साथ ही, जिला खनिज निधि से ड्रोन कैमरे की खरीद की प्रक्रिया को तेज करने तथा उसका उपयोग केवल चिन्हित क्षेत्रों तक सीमित रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्रों में मौजूद गहरे जलयुक्त गड्ढों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन निधि से स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति की जांच के बाद ही अगली किश्त जारी की जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल कक्षों का निर्माण, हाई टेंशन तारों को हटाने व सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। सभी निर्माण स्थलों पर जानकारी संबंधी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित खनन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।