सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन केंद्रों में UPSC, UPPCS, NEET, JEE एवं अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है, जिसके लिए विशेषज्ञों द्वारा कोर्स के अनुसार अध्यापन कार्य किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र/सीवी, अनुभव प्रमाण पत्र तथा संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन लोढ़ी, सोनभद्र में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9695052164 पर संपर्क कर सकते हैं।