बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना क्षेत्र के डीएवी विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा 25 जुलाई को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। श्रमिक संगठनों ने विद्यालय में विद्यार्थियों से जुड़ी कई मूलभूत समस्याओं को लेकर विरोध की तैयारी की थी, लेकिन एनसीएल बीना प्रबंधन ने विद्यालय प्रबंधन को समस्याओं के निराकरण के लिए सात दिन का समय दिया है।
सिटिया (सीटू) के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु एनसीएल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल की गई है, इसलिए प्रदर्शन को अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगली रणनीति तय की जाएगी और आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता है।