सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनटीपीसी सिंगरौली के मनोरंजन केंद्र, शक्तिनगर में वनिता समाज द्वारा 26 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया। सावन के पावन अवसर पर हुए इस कार्यक्रम ने जहां नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया, वहीं कजरी गीत, झूले, मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य, और तीज क्वीन प्रतियोगिता जैसे विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मा अइयंगर, शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल समिति, रिहंद तथा पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज शक्तिनगर द्वारा भगवान श्री गणेश एवं शिव-पार्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के तीनों प्रोजेक्ट की महिला मंडलों की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में –
- महिलाओं ने सावन और तीज पर आधारित लोकगीत व फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जैसे – “सावन की सबको बधाई…ओ राधा रानी दुल्हन को आई”, “ओढ़नी सितारों की मंगा दे बलमा मैं तो झुला झूलन जाउंगी”।
- शिव स्तुति पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया।
- पेपर गेम्स और तीज क्वीन प्रतियोगिता ने सभी का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान सावन के झूलों पर झूलती महिलाओं का उल्लास और पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी वनिताओं की सजधज ने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया।
तीज क्वीन कॉन्टेस्ट के विजेता –
- तीज क्वीन: स्वाति मिश्रा
- फर्स्ट रनर अप: निशा चंदेल
- सावन सुंदरी: पूजा सुंदरी

तीन दिनों तक चले इस उत्सव में वनिता भवन में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता भी विशेष आकर्षण रही, जिसमें महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वनिता समाज की सुषमा कुशवाहा, नीतू चंद्रा, एवं स्वाति द्वारा किया गया। इस अवसर पर निशा सिन्हा (वेल्फेयर इंचार्ज, सुहासिनी संघ), सुस्मिता मोहंती (बाल भवन इंचार्ज, वनिता समाज), मधुरिमा खरे, विदुषी परिहार, अनीता और आरती की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
- सांस्कृतिक विरासत के रंगों से सराबोर हरियाली तीज उत्सव
- महिला मंडलों की एकता और समर्पण का परिचायक आयोजन
- उत्सव में सहभागिता कर रही महिलाओं और बच्चों का उत्साह

यह आयोजन वनिता समाज की सृजनशीलता और संगठनात्मक क्षमता का सजीव प्रमाण रहा, जिसने न केवल मनोरंजन, बल्कि सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक सहभागिता का संदेश भी दिया।